हजारीबाग, जुलाई 22 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विनोबा भावे यूनिवर्सिटी में शिक्षा शास्त्र विभाग के तहत संचालित चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो गया है। 100 सीटों के लिए चांसलर पोर्टल द्वारा इच्छुक छात्र छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त तक निर्धारित की गई है। उक्त जानकारी देते हुए शिक्षा शास्त्र विभाग के निदेशक डॉक्टर कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी आवेदकों को अपने प्रमाण पत्रों के साथ विभाग द्वारा आयोजित ऑफलाइन काउंसलिंग में भाग लेना होगा। बीएससी-बीएड में नामांकन के लिए इच्छुक आवेदकों का काउंसलिंग 13 से 18 अगस्त को तथा बीए-बीएड में नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग 19 से 21 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। मेधा सूची का प्रकाशन 1 सितंबर 2025 को विश...