हजारीबाग, अप्रैल 29 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि में सोमवार को कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए कार्य किया जा रहा है। विश्वविद्यालय परिसर में पशुओं के आवागमन और बेतरतीब वाहनों के खड़ा किए जाने पर कुलपति ने सख्त नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि व्यावहारिक सोच के साथ व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है। छात्र हित में साफ स्वच्छ शौचालय और पेयजल की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। विकास कार्यों के लिए एक कॉरपस फंड बनाने का प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया है । साथ ही बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में लघु सिंचाई की संभावनाओं पर कार्य किया जाएगा जिससे विवि हरा भरा रहे। विश्वविद्यालय मुख्यालय का सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है । उन्ह...