हजारीबाग, अप्रैल 26 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विभावि में शनिवार को प्रभारी कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में डीन और हेड के संग बैठक हुई। इसमें प्रस्ताव लिया गया कि पीएचडी की मौखिक परीक्षा लेने के लिए जो विषय विशेषज्ञ दूसरे विश्वविद्यालय से आते हैं, उनसे भी इसी कार्यक्रम के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन कराया जा सकता है। कुलपति ने बताया कि इससे संबंधित वित्त के प्रबंध के लिए वित्त परामर्शी एवं वित्त पदाधिकारी से विमर्श करेंगे। बैठक का संचालन अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ उमेंद्र सिंह ने की। जिसमें कुलाधिपति व्याख्यान नियमित रूप से आयोजित करने, कैंपस डेवलपमेंट प्रोग्राम को गति देने, कॉरपस फंड का गठन करने, अतिथि भवन में ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था करने, विश्वविद्यालय परिसर में पशुओं के निर्बाध प्रवेश पर रोक लगाने, कक्षाओं...