हजारीबाग, अप्रैल 22 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि भूगोल विभाग में मंगलवार को विभागाध्यक्ष डॉ सरोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में पृथ्वी दिवस के अवसर पर अवर पावर आवर प्लेनेट थीम पर सेमिनार का आयोजन किया गया। उक्त विषय पर प्रकाश डालते हुए विभागाध्यक्ष डॉ सिंह ने पृथ्वी उत्पत्ति, जीव विकास, मानव गतिविधियों का विकास और विभिन्न काल में ऊर्जा के विभिन्न स्रोत के संदर्भ में विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि वर्तमान युग में मुख्य नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोत के रुप में सौर ऊर्जा बेहतर विकल्प है। कहा जीवाश्म ईंधन कोयले के ऊर्जा स्रोत में उपयोग से पृथ्वी पर जलवायु परिर्वतन तथा हिमनद का पिघलने से सगर तल का उत्थान एवं वैश्विक तपन की घटना हो रही हैं। उन्होंने सूर्य से प्राप्त सौर ऊर्जा के संचित करने वाले विभिन्न तकनीकों की जानकारी दी। साथ ही जीरो कार्बन ...