हजारीबाग, मई 15 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि के भूगोल विभाग में चांसलर्स लेक्चर सीरीज के तहत जनसंख्या वृद्धि का पर्यावरण पर प्रभाव विषय पर व्याख्यान का आयोजन बुधवार को किया गया । जिसमें बतौर मुख्य वक्ता विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी धनबाद के भूगोल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार सिंह ने वर्तमान समय में तीव्र गति से बढ़ रही जनसंख्या वृद्धि की प्रवृत्ति का वैश्विक एवं भारत के परिप्रेक्ष्य में चर्चा किया । उन्होंने बढ़ती हुई जनसंख्या का प्राकृतिक संसाधनों पर बढ़ रहे दबाव पर कहा कि विशाल जनसंख्या की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए संसाधनों की बेतहाशा दोहन से पर्यावरणीय ह्रास की स्थिति बन रही है। साथ ही बताया कि बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण जल संकट, खाद्यान्न संकट, जैव विविधता का ह्रास, वन ह्रास, जलवायु परिवर्तन, मृदा क्ष...