हजारीबाग, नवम्बर 29 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में शुक्रवार को मेरू के तत्त्वाधान में नई शिक्षा नीति 2020 एवं भारतीय ज्ञान परंपरा श्रृंखला के तहत व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा ने की। मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में आईआईएम तिरुचिरापल्ली के निदेशक प्रो पवन कुमार ने कहा कि श्रीमद्भगवद् गीता और हमारे वेदों के ज्ञान को आज के प्रबंधन एवं जीवन में व्यावहारिक रूप से जोड़ने की आवश्यकता है। कहा कि भारतीय शास्त्रों में निहित मूल्य, नेतृत्वभाव और कर्मयोग की अवधारणा आधुनिक प्रबंधन को नई दिशा दे सकती है। बताया कि भारतीय शास्त्रों में निहित मूल्य, कर्तव्य, नेतृत्व एवं कर्मयोग की अवधारणाएँ आज के प्रबंधन क्षेत्र को नई दिशा और मजबूती प्रदान कर सकती हैं। कार्यक...