हजारीबाग, अप्रैल 19 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विभावि पीजी राजनीति विज्ञान विभाग में शनिवार को पर्यावरण व अध्यात्म विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ सुकल्याण मोइत्रा ने की। इस पर व्याख्यान के मुख्य वक्ता भोपाल में पदस्थापित सीआरपीएफ के डीआईजी मुन्ना कुमार सिंह ने उक्त विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानव ने ईंटों को तो बनाया लेकिन इन्हीं ईटों से दीवारें बना डाली। अब समय आ गया है इन दीवारों को ढहा देने का तथा पुल बनाकर सबके साथ फिर से जुड़ने का। उन्होंने सुविख्यात जापानी वैज्ञानिक एवं ईमोटो पीस प्रोजेक्ट के वैश्विक निदेशक, मिचीको हायाशी की 'पावर ऑफ वाटर' सिद्धांत की चर्चा की। साथ ही उन्होंने विश्व प्रसिद्ध डॉ मासारू इमोटो जल प्रयोग को भी बताया। कहा कि वर्तमान समय में सुखा बढ़ रहा है। हमें जल को स्वच्छ और जीवंत रखना है...