हजारीबाग, दिसम्बर 18 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विभावि स्नात्तकोत्तर कला व संस्कृति परिषद की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अंंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव झूमर में विभावि पीजी की टीम कई विधाओं में अपनी शानदार प्रस्तुति के लिए ओवरऑल चैंपियन बनी। वहीं अन्नदा महाविद्यालय ओवरऑल उपविजेता का खिताब जीत लिया। इस तीन दिवसीय 29वें अंतर-महाविद्यालय युवा महोत्सव 'झूमर' 2025 बुधवार को संपन्न हो गया। उक्त महोत्सव में सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपने हुनर का जमकर जलवा बिखेरा। उत्कृष्ट एवं सराहनीय प्रदर्शन के लिए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतिभागियों ने लोक नृत्य, समूह नृत्य, संगीत, नाटक, चित्रकला एवं आदि विधाओं में प्रभावशाली प्रस्तुति कर महोत्सव को उम्दा बना दिया । कलाकारों के ऊर्जावान सहभागिता, सृजनात्मकता और मंचीय ...