हजारीबाग, फरवरी 18 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि पीजी भूगोल विभाग में सोमवार को विभागाध्यक्ष डॉ सरोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में उत्प्रेरण व्याख्यान सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग के शैलेन्द्र सिन्हा ने उक्त विषय पर प्रकाश डालते हुए शिष्य के जीवन में गुरु की भूमिका, विद्यार्थी जीवन में समय प्रबंधन और विद्यार्थी की संगति व उनके जीवन पर वातावरण की भूमिका पर चर्चा की। व्याख्यान में कुलसचिव डॉ सादिक रज्जाक ने बच्चों को संयमित होकर लगातार मेहनत करने का सुझाव दिए। डॉ ओमप्रकाश महतो ने गुरु शिष्य की परंपरा की व्याख्या करते हुए सभी छात्रों को अपने लक्ष्य को केंद्रित करते हुए लगातार आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। विभाग के पूर्व डीआरसी सदस्य डॉ प्रदीप कुमार सिंह ...