हजारीबाग, मई 3 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि के गणित विभाग में शनिवार को तीन सप्ताह के वर्कशॉप का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार सिंह ने किया। बतौर विशिष्ट अतिथि विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ एचएन सिन्हा मौजूद थे । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में जेनेटिक्स में गणित के उपयोग पर चर्चा की और अपने कार्यक्षेत्र में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न गणितीय सिद्धांतों की जानकारी साझा की और छात्रों को इस क्षेत्र में नए शोध और योगदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व विभागाध्यक्ष और अवकाश प्राप्त शिक्षक डॉ राजीव कुमार द्विवेदी ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता में उपयोग होने वाले आधुनिक गणित पर प्रकाश डाला। बताया कि 1965 में प्रोफेसर जेद्दा द्वारा प्रारंभ की गई यह विधा आज मशीन लर्निंग, वाशिंग मशीन और चालक रहित कारों में महत्वपू...