हजारीबाग, जुलाई 23 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि कुलपति प्रोफेसर चंद्र भूषण शर्मा ने मंगलवार को मल्टीपरपज इनडोर स्टेडियम और जेसी बोस विज्ञान भवन दो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जेसी बोस विज्ञान भवन के एक प्रशाल का निरीक्षण किया जहां परीक्षा की पुरानी कॉपियां रखी हुई मिली। निरीक्षण के समय वित्त सलाहकार अखिलेश शर्मा, इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ विकास कुमार, मानव विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ विनोद रंजन, शिक्षाशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ मृत्युंजय प्रसाद आदि साथ थे। निरीक्षण के बाद कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय के संरचनाओं का उपयोग विश्वविद्यालय हित और खासकर छात्र हित में कैसे किया जाएगा। इसी प्रयास में जुटे हुए हैं। स्वयं निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से वाकिफ हो रहे हैं । कहा विश्वविद्यालय के पास लगभग आवश्यक संरचनाएं ...