हजारीबाग, अप्रैल 25 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। पहलगाम में हुए घिनौने आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा उबाल पर है। इस गुस्से का उबाल शुक्रवार को विनोबा भावे यूनिवर्सिटी में भी देखा गया। जब छात्र छात्राओं शिक्षकों व कर्मचारियों ने विवि परिसर में आक्रोश रैली निकालकर आतंकवाद के खिलाफ कड़ा विरोध जताते हुए आतंकवादी और पाकिस्तान को कड़ी सजा देने की मांग की। छात्र छात्राओं ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए आतंकवादियों और पाकिस्तान को कड़ी सबक सिखाने की मांग की। साथ ही जानमाल के नुकसान पर लोगों ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। कहा अब आतंकवाद को ना सिर्फ सबक सिखाने बल्कि समूल नष्ट करने का समय आ गया है। यह देश को झकझोर देने वाली बहुत ही दर्दनाक घटना है, ऐसे कृत्यों को अंजाम देने वाले और उसे सह देने वालों को ऐसी सजा मिले की फिर ऐसी गुनाह कर...