हजारीबाग, जनवरी 13 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि जन्तु विज्ञान विभाग में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती सह दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार से आए अभिषेक कुमार ने स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के जन्तु विज्ञान और एमसीए के युवा छात्रों से कहा युवा ही आने वाला भारत के उज्जवल भविष्य के निर्माता है। विकसित भारत 1947 की कहानी भी यही लिखेंगे। आवश्यकता है युवाओं को अध्यात्म से जोड़ने की। इसी से युवाओं की समस्या का निदान संभव होगा। कहा कि आत्मबोध और तत्वबोध के लिए, सुबह 'नया जन्म' मानकर दिन की योजना बनाने और रात को सोने से पहले 'मृत्यु' मानकर दिनभर के कर्मों का मूल्यांकन और आत्म-समीक्षा करने की आवश्यकता है। यही साधना उन्हें आत्म- संयम और आत्मविश्वासी बनाएगा। मौके पर विभागाध्यक्ष डाॅ कि...