हजारीबाग, मई 8 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग को लगभग दो वर्षों के इंतजार के बाद नियमित कुलपति मिला है। नई दिल्ली के मैदान गढ़ी में स्थित इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी मे प्रोफेसर ऑफ एजूकेशन और स्कूल ऑफ एजूकेशन में डाईरेक्टर प्रोफेसर चंद्र भूषण शर्मा को विभावि का नियमित कुलपति नियुक्त किया गया है। जानकारी के अनुसार अभी विदेश में हैं। संभवतः अगले सप्ताह योगदान दे सकते हैं। नियमित कुलपति की नियुक्ति होने से अब विवि को रूटिंन कार्य के लिए राजभवन से अनुमति लेने की एक अजीबोगरीब व्यवस्था के प्रचलन से रुबरु होना नहीं पड़ेगा। ज्ञात हो कि पिछले कुछ अर्से से विभावि प्रभारी कुलपति की बदौलत संचालित थी। अब तक चार प्रभारी कुलपति हुए । जिसमें एकेडमिक्स लाइन के तीन प्रभारी कुलपति हुए। प्रोफेसर अजीत कुमार सिन्हा और प्...