हजारीबाग, दिसम्बर 4 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि के शिक्षाशास्त्र विभाग के तत्वावधान में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राध्यापक प्रो मृत्युंजय प्रसाद ने किया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पीजी राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ सुकल्याण मोइत्रा ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। बताया कि डॉ प्रसाद मुख्य रूप से तीन महत्वपूर्ण भूमिका में रहे। सबसे पहले उन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई में खुलकर भाग लिया और तीन वर्ष से ऊपर भारत के विभिन्न जेलों में बिताए। कहा इसी क्रम में वह तीन बार हजारीबाग केंद्रीय कारा में भी रहे। इसी दौर में वह तीन मौके पर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष भी बनाए गए। उसके बाद भारत जैसे विविधता वाले देश के संविधान निर्माण के ल...