हजारीबाग, मई 30 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि के शिक्षक एवं कर्मचारियों को झारखंड सरकार का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलने के आसार बढ़ गए हैं । नये कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा ने इसके लिए पहल की है। झारखंड सरकार ने 2023 को ही ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ उपलब्ध कराने संबंधी पत्र निर्गत किया था। जिसमें स्पष्ट किया गया था कि इसमें विश्वविद्यालय में कार्यरत नियमित शिक्षकों एवं कर्मचारियों को इसका लाभ मुहैया कराया जाएगा। लेकिन दुर्भाग्य से कार्यवाहक कुलपतियों की वजह से परिणाम स्वरूप इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं किया गया। प्रोफेसर शर्मा के कुलपति पद संभालने के बाद विश्वविद्यालय ने इस दिशा में पहल किया है। स्वास्थ्य बीमा संबंधी मामले में वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ अविनाश कुमार नोडल...