हजारीबाग, जुलाई 26 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विभावि के राजनीति विज्ञान विभाग में शनिवार को सत्र 2023-25 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ सुकल्याण मोइत्रा ने की। इस अवसर पर चतुर्थ समसत्र के विद्यार्थियों ने विभाग में गुजारे लम्हों को शेयर किया। विद्यार्थियों ने विभाग की प्रशंसा की एवं बताया की इन दो वर्षो ने उनके जीवन में बड़ा बदलाव लाया है। साथ ही सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज विज्ञान संकायअध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सादिक रज्जाक तथा विभागीय शिक्षक डॉ प्रमोद कुमार, डॉ अजय बहादुर सिंह, डॉ रुखसाना बानो, धर्मेंद्र कुमार, महेंद्र पंडित, रवि विश्वकर्मा, विकास कुमार रवि, प्रतीक कुमार, विकास कुमार यादव अपने-अपने विचार रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...