हजारीबाग, मार्च 1 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला शतरंज प्रतियोगिता में विनोबा भावे यूनिवर्सिटी ने झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं कुल 111 शतरंज के प्रतिभागियों में से विश्वविद्यालय की साक्षी शर्मा को शानदार प्रदर्शन के लिए पांचवा रैंक प्राप्त हुआ। ज्ञात हो कि साक्षी शर्मा यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज की छात्रा है। उक्त जानकारी देते हुए दल के प्रबंधक डॉ अर्चना रीना धान ने बताया कि पूर्वी क्षेत्र के 15 अलग-अलग राज्यों के विश्वविद्यालय में से विभावि को अंक के आधार पर दसवां स्थान प्राप्त हुआ। उन्होंने आगे बताया की विभावि दल की खिलाड़ी खुशबू कुमारी ने छठे बोर्ड की विजेता बनकर विश्वविद्यालय को अलग से गौरव दिलाने का कार्य किया है । विवि के महिला शतरंज खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्श...