हजारीबाग, नवम्बर 19 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता । विनोबा भावे विश्वविद्यालय के पूर्व गणित विभागाध्यक्ष, परीक्षा नियंत्रक, विज्ञान संकाय के डीन तथा कार्यवाहक कुलसचिव रहे प्रोफेसर इंद्रदेव नारायण प्रसाद (80) का बुधवार सुबह 11.30 रांची के राम प्यारी अस्पताल में निधन हो गया। वह शिक्षा जगत के एक प्रतिष्ठित और प्रभावशाली हस्ती के रूप में जाने जाते थे। प्रो. प्रसाद ने विभावि की स्थापना की शुरुआती दौर में विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक व्यवस्था को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह 1982 से संत कोलंबा कॉलेज में थे। 1993 में विभावि चले गए। उनके मित्र रहे सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ यमुना प्रसाद बताते हैं कि उनकी कार्यशैली, अनुशासन और दूरदर्शिता से विश्वविद्यालय को मजबूत आधार मिला। उनके निधन की सूचना से विभावि परिवार, सहकर्मियों और छात...