हजारीबाग, मई 19 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि । विभावि के पीजी भूगोल विभाग में चांसलर्स लेक्चर सीरीज के तहत भौगोलिक शोध के कुछ आयाम विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य वक्ता रांची विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. राम कुमार तिवारी ने शोध पर चर्चा करते हुए शोध के विभिन्न आयामों विशेषकर आंकड़ा संग्रहण, आंकड़ों का विश्लेषण एवं निष्कर्ष के विभिन्न विधियों पर प्रकाश डाला और बताया कि आँकड़ा शोध की कुञ्जी है।।उन्होंने अपना लंबा शैक्षणिक पठन-पाठन के अनुभवों को साझा करते हुए भूगोल के विभिन्न शाखाओं यथा जनसंख्या भूगोल, कृषि भूगोल, भूगोल के बदलती प्रवृत्ति एवं भारत में भूगोल की स्थिति पर चर्चा किया।इससे पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ सरोज कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विषय प्रवेश कराया । मौके पर पूर्व विभागाध्यक्ष...