हजारीबाग, मई 31 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर चंद्र भूषण शर्मा की विद्यार्थियों से सेंट्रल लाईब्रेरी के उपयोग करने की अपील का असर अब दिखने लगा है। ट्रेडिशनल विभागों के छात्र छात्राएं उक्त लाईब्रेरी से जुड़ने लगे हैं और अध्यन करते देखे जा सकते हैं। इसी के तहत शुक्रवार को राजनीति विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के गोस्वामी तुलसीदास केंद्रीय पुस्तकालय मे जाकर अध्ययन-अध्यापन का कार्य संपन्न किया। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय के कुलपति के पदभार संभालने के बाद से ही विद्यार्थियों को केंद्रीय पुस्तकालय के महत्व को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। कुलपति चाहते हैं कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अधिक से अधिक समय केंद्रीय पुस्तकालय में बिताएं। राजनीति विज्ञान विभाग के रूटीन में पहले से ही समसत्र ...