हजारीबाग, फरवरी 10 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विभावि में आयोजित तीन दिवसीय पूर्वी क्षेत्र अंंतर विश्वविद्यालय महिला खो खो प्रतियोगिता की मेजबानी ने मेहमान टीमों का मन मोह लिया। विजेता टीमों से लेकर पहले राउंड में ही बाहर हो चुकी टीमें भी विभावि की मेजबानी की जमकर तारीफ की। ज्ञात हो कि उक्त टूर्नामेंट में पूर्वी भारत यथा छत्तीसगढ़, असम, यूपी बंगाल , हरियाणा, ओडिशा, बिहार समेत दर्जन भर राज्यों के लगभग 32 विश्वविद्यालयों की महिला टीमों ने शिरकत की थी। जिसमें राष्ट्रीय खो-खेल टीम के तीन खिलाड़ी भी शामिल थे। मेहमान टीमों के खिलाड़ियों और टीम मैनेजर ने कहा कि हमने दर्जनों विश्वविद्यालयों में आयोजित टूर्नामेंट में भाग लिया है। लेकिन इतना उम्दा मेजबानी पहली बार देखा है। वैगेर विवाद उत्तम प्रबंधन यह देखने को खासकर उच्च शैक्षणिक संस्थानों में नही...