हजारीबाग, जुलाई 11 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विभावि के भूगर्भ विज्ञान विभाग के तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। 12 जुलाई से शुरू होने वाली संगोष्ठी में वैकल्पिक ऊर्जा के लिए झारखंड की खनिज संपदा का अन्वेषण पर चर्चा होगी। आयोजन सचिव भूगर्भ शास्त्र के विज्ञान के संकायाध्यक्ष सह विभागाध्यक्ष डॉ एचएन सिन्हा ने बताया कि यह आयोजन झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित है। कुल 100 प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण कराया है। आयोजन विज्ञान भवन के आर्यभट्ट सभागार में किया जाएगा। उद्घाटन कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा करेंगे। बताया कि यह संगोष्ठी पूरी तरह से झारखंड में उपलब्ध नए दौर के खनिज पदार्थ एवं इसके अन्वेषण की संभावनाओं पर केंद्रित होगा। विभिन्न क्षेत्र के 11 विशेषज्ञों को इस दो दिवसीय सेमिनार ...