हजारीबाग, नवम्बर 26 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि । विभावि अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव के आयोजन को लेकर विज्ञान भवन के आर्यभट्ट सभागार में कुलपति डॉ चंद्र भूषण शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि 15 से 17 दिसंबर तक आयोजित होने वाले उक्त महोत्सव के लिए बिनोदनी पार्क में मुख्य पंडाल का निर्माण किया जाएगा। यहां संगीत एवं नृत्य तथा क्विज के अंतिम चक्र का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया। इसके अलावा मल्टीपरपज परीक्षा भवन में चित्रांकन, रंगोली तथा मूर्ति कला जैसे फाइन आर्ट्स के विधाओं का आयोजन होगा । बैठक की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि कला एवं संस्कृति विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए आवश्यक है। विश्वविद्यालय का उद्देश्य है कि विद्यार्थियों को बेहतर मंच मिले। बैठक का संचालन ...