कोडरमा, दिसम्बर 9 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । कोडरमा के जेजे कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जे एम कॉलेज, भुरकुंडा ने अपने नाम किया। टूर्नामेंट में कई कॉलेजों की टीमें शामिल हुईं। सेमीफाइनल में जेजे कॉलेज ने गिरिडीह को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि जेएम कॉलेज, भुरकुंडा ने टीएम कॉलेज, विष्णुगढ़ को पराजित किया। रोमांचक फाइनल मैच में दोनों टीमों ने निर्धारित समय में 1-1 से बराबरी की, लेकिन पेनाल्टी शूटआउट में जे एम कॉलेज 4-2 से विजयी रहा। मैच के रेफरी मृत्युंजय कुमार, सोनू कुमार और बालगोविंद कुमार थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरकट्ठा डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बलदेव राम और जे जे कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार थे। विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुर...