लखनऊ, अगस्त 14 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि 14 अगस्त 1947 का दिन भारतीय इतिहास में काले पन्ने के रूप में दर्ज है। जब विभाजन त्रासदी ने लाखों भारतीयों के जीवन को छिन्न-भिन्न कर दिया था। राजधानी स्थित भागीदारी भवन में विभाजन विभीषिका दिवस के मौके पर आयोजित संगोष्ठी में उन्होंने कहा कि विभाजन से जन्मा पाकिस्तान रूपी दानव भारत को डसना चाहता है। पाकिस्तान व बांग्लादेश में लगातार हिन्दुओं की आबादी कम हो रही है। विभाजन के लिए कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति जिम्मेदार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 1947 में पाकिस्तान में हिन्दुओं की संख्या 20 प्रतिशत थी और अब यह घटकर दो प्रतिशत रह गई है। बांग्लादेश में हिन्दुओं की संख्या 28 से 30 प्रतिशत तक थी जो अब घटकर आठ प्रतिशत रह गई है। पाकिस्तान व बांग्लादेश में हि...