संभल, अगस्त 17 -- इतिहास संकलन समिति द्वारा आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में 14 अगस्त 1947 को हुए सामूहिक नरसंहार के बलिदानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने विभाजन की घटना को सदी की सबसे बड़ी त्रासदी बताया। पंजाबी मंदिर, कोट पूर्वी में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष डॉ. अरविंद कुमार गुप्ता, एसपी. गंभीर, गुलशन चाबा और अशोक कुमार गर्ग ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतलाल गंभीर ने और संचालन सुबोध कुमार गुप्ता ने किया। पंजाबी संगठन के प्रदेश मंत्री संतलाल गंभीर ने कहा कि तत्कालीन भारत सरकार लगातार यह विश्वास दिलाती रही कि देश का विभाजन कभी नहीं होगा, लेकिन 14 अगस्त 1947 को अचानक पाकिस्तान के रूप में नए देश की घोषणा ने अप्रत्याशित गदर को जन्म दिया। इस...