गोरखपुर, अगस्त 15 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भाजपा महानगर कार्यकर्ताओं द्वारा मौन पदयात्रा निकाली गई। कार्यकर्ताओं ने दुर्गाबाड़ी चौराहा से बेनीगंज भाजपा कार्यालय तक पदयात्रा निकाली। इसके साथ ही बेनीगंज कार्यालय पर वक्ताओं ने संगोष्ठी को संबोधन किया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि मजहबी उन्माद के चलते मातृभूमि के हुए दुःखद विभाजन की इस अमानवीय त्रासदी में बलिदान हुए सभी निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि देने का समय है। पूरा देश विभाजन की त्रासदी के काले अध्यायों को आज स्मरण कर रहा है। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज के दिन लाखों लोग बेघर हो गए थे। हजारों की संख्या में लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। इस विभीषिका का दर्द झेलने वाले और अपना बलिदान देने वाले भारतीयों का दर...