पीलीभीत, अगस्त 15 -- पीलीभीत। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर तिरंगा मौन जूलुस ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज से निकाला गया, जो सुनगढ़ी चौराहा होते हुये उपाधि महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ। जिला प्रशासन की ओर से उपाधि महाविद्यालय में अभिलेख व पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत व हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाईयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। विभाजन विभीषिका तिरंगा मौन जूलुस में ड्रमण्ड कालेज के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर सीएमओ डॉ.आलोक कुमार शर्मा, डीडीओ संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, डीआईओएस राजीव कुमार, बीएसए अमित कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी चंद्र मोहन विश्नोई सहित अधिकारी व छात्र-छात्राएं रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...