कोटद्वार, अगस्त 16 -- भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 14 अगस्त 1947 में विभाजन के नाम पर हुए नरसंहार में मारे गए लाखों नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर भारतीय इतिहास के काले दिन को याद किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल ने 1947 के विभाजन को कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति का काला अध्याय करार देते हुए कहा कि इस भीषण त्रासदी ने सनातन भारत की एकता को तोड़कर देश को असहनीय पीड़ा दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में 14 अगस्त के दिन को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस घोषित कर जानबूझकर भुला दिए गए इतिहास को जीवंत करने का प्रयास किया है। कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए क्रांतिकारियों ने फांसी के फंदे को गले लगाय...