बिजनौर, अगस्त 15 -- विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 2025 के अवसर पर आज नेहरू स्पोट्र्स स्टेडियम बिजनौर से विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों की रैली निकाली गई। इस रैली का उद्देश्य युवाओं को विभाजन की ऐतिहासिक घटनाओं से अवगत कराना तथा समाज में राष्ट्रीय एकता एवं सद्भाव का संदेश प्रसारित करना रहा। गुरुवार को रैली का शुभारम्भ जिला क्रीड़ा अधिकारी बिजनौर राजकुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने कहा कि विभाजन की पीड़ा और बलिदानों को याद करना हम सबका कर्तव्य है। खेलों के माध्यम से हम नई पीढ़ी में अनुशासन, एकता और देशप्रेम की भावना जागृत कर सकते हैं। इस अवसर पर हिमांशु, नागेंद्र, चित्र चौहान, पूजा जाटव, अंशु चौधरी, शुभम तोमर, आदित्य, विशाल कुमार सहित अनेक खिलाड़ी मौजूद रहे। ---------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...