हाथरस, अगस्त 14 -- हाथरस। कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को विभाजन विभीषिका के दौरान विस्थापित हुए व्यक्तियों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सासंद अनूप प्रधान वाल्मीकि, जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, सासंद प्रतिनिधि राजेश उर्फ गुड्डू, जिलाध्यक्ष रवि सारस्वत, डीएम राहुल पांडेय, एसपी चिरंजीव नाथ सिंहा आदि मौजूद रहे। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वाधान में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर जनप्रतिनिधिगणों एवं अधिकारियों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत सेल्फी पाइंट पर सेल्फी ली, विभाजन विभीषिका पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कलेक्ट्र...