कन्नौज, अगस्त 13 -- कन्नौज। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के आयोजन को लेकर एक जिले में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी ने बताया कि कि यह आयोजन 14 अगस्त 2025 को कन्हैया लाल सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज, मकरन्दनगर में प्रातः 9:45 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, कवि सम्मेलन, विभाजन पीड़ित परिवारों का सम्मान, प्रदर्शनी और संजीव प्रसारण जैसे विविध आयोजन शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का उद्देश्य वर्ष 1947 के भारत विभाजन के दौरान झेले गए अत्याचार, विस्थापन और पीड़ा की स्मृति को संजोए रखना है। यह आयोजन नई पीढ़ी को उस ऐतिहासिक त्रासदी से अवगत कराएगा ...