काशीपुर, अगस्त 7 -- काशीपुर, संवाददाता। काशीपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल ने विभाजन विभीषिका स्मृति कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। बताया कि 14 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे। गुरुवार को एक रिसॉर्ट में पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष ने पंचायत चुनाव में मीडिया द्वारा किए गए सकारात्मक कवरेज के लिए आभार जताया। कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार 15 अगस्त तक पूरे जिले में विभाजन विभीषिका स्मृति सप्ताह के तहत विविध कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान में तिरंगा यात्राएं, स्वच्छता अभियान, और विभाजन की पीड़ा से जुड़े लोगों को सम्मानित करने जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। कहा कि कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी की पूरी टीम मंथन कर रही है। बताया कि 14 अगस्त को प्रदेश...