संतकबीरनगर, अगस्त 15 -- मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व निदेशालय लखनऊ की निदेशक रेनू द्विवेदी के निर्देशन व क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई गोरखपुर डा. कृष्णमोहन दूबे के नेतृत्व में अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष्य में चौथे दिन गुरुवार को संतकबीर विद्यापीठ स्नाकोत्तर महाविद्यालय मगहर में देश के विभाजन की विभीषिका पर पुरातत्त्व अभिरुचि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक डा. राकेश मिश्र व मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी गोरखपुर डा. कृष्ण मोहन दूबे रहे। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पुरातत्त्व अधिकारी गोरखपुर डा. कृष्ण मोहन दूबे ने छात्र-छात्राओं को देश के विभाजन की विभीषिका पर जानकारी साझा की। अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रबंधक डा. राकेश मिश्रा ने कहा कि पुरातात्विक धरोहरें हमारी संस्कृति की विरा...