लखीमपुरखीरी, अगस्त 15 -- विभाजन विभीषिका दिवस पर विकास भवन में प्रदर्शनी लगाई गई। वहीं विकास भवन सभागार में डीएम की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित की गई। विभाजन में विस्थापित हुए परिवारों के लोग भी मौजूद रहे। सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि भारत वर्ष विभाजन जैसे घाव को सहते हुए आज विश्व में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। विस्थापित हुए परिवार के सदस्यों ने भी सम्बोधित किया। डीएम व सीडीओ ने विस्थापित परिवारों के सदस्यों को सम्मानित किया। इस दौरान परियोजना निदेशक एसएन चौरसिया, डीपीआरओ विशाल सिंह, उपायुक्त मनरेगा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अरविन्द वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...