गोरखपुर, अगस्त 15 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। विभाजन की पीड़ा और स्वतंत्रता की कीमत को याद करते हुए गुरुवार को राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर में 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर विशेष प्रदर्शनी व मौन श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदर्शनी में विभाजन काल के दुर्लभ ऐतिहासिक अभिलेख, छायाचित्र, समाचार पत्रों की कतरनें, मानचित्र व दस्तावेजों को प्रदर्शित किया गया। इस दौरान मौजूद लोगों ने मौन श्रद्धांजलि के दौरान विभाजन के दौरान शहीद हुए लोगों तथा विस्थापित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश एवं जिला प्रशासन, गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में 'हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्पदंत जैन ने कहा कि भारत का विभाजन केवल भौगोलिक सीमाओं का नहीं, बल्कि असंख्य परिवारों के जीवन,...