मुरादाबाद, अगस्त 14 -- अंतरराष्ट्रीय पंजाबी समाज ने गुरुवार को बैठक आयोजित की। जिसमें समाज से जुड़े वरिष्ठ सदस्यों ने 14 अगस्त 1947 पर प्रकाश डाला। बताया कि विभाजन में लाखों निर्दोष नागरिकों ने अपनी जान गंवाई थी और कई लोगों ने अमानवीय पीड़ा झेली थी। भारतवर्ष के इतिहास में यह दिन कभी भुलाया नहीं जा सकता। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर उन लाखों लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश रहेजा, मयंक मेहता, मोहित कत्याल, मयूर मल्होत्रा, विक्की बत्रा, अनूप विरमानी, दीपक सेठी, करन अरोड़ा, सोनू मेहरा, संदीप अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...