जामताड़ा, अगस्त 15 -- विभाजन विभीषिका दिवस पर जामताड़ा में गोष्ठी, एकता और भाईचारे का दिया संदेश जामताड़ा, प्रतिनिधि। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर गुरुवार को जामताड़ा स्टेशन रोड में भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण की अध्यक्षता में एक गोष्ठी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में विभाजन के समय देशवासियों पर हुए दर्द और विस्थापन की घटनाओं को याद किया गया तथा एकता और भाईचारे का संदेश दिया गया। वहीं विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर गोष्ठी के बाद एक मौन जुलूस निकाला गया,जो मां चंचला चौक तक पहुंचने के बाद संपन्न हुई। जिसमें नगर के अनेक सामाजिक लोग भी शामिल हुए। मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता बबलू भगत ने कहा कि 14 अगस्त को मनाया जाने वाला विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 1947 में भारत के विभाजन के दौरान हुए पीड़ितों और उनकी पीड़ाओं की याद में मनाया जाता है। इसका ...