अमरोहा, अगस्त 15 -- नायाब अब्बासी डिग्री कालेज में विभाजन विभीषिेका स्मृति दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया। प्राचार्या डा.लुबना हामिद, शिक्षा विभागाध्यक्ष डा.नसीम अहमद ने कहा कि यदि भारत का विभाजन न होता तो हम विशाल देश के वासी होते। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डा.एम अथर कमाल ने कहा कि आज देश में उर्जा के क्षेत्र में जो कमी है यदि पाकिस्तान भारत में ही रहता तो हम खनिज, घरेलू गैस व अन्य उर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होते। चीफ प्राक्टर डा.महताब अमरोहवी ने कहा कि विभाजन विभीषिका से 1947 में लाखों परिवार घृणा की भेंट चढ़ गए, जिनके जख्म अब भी ताजा हैं। इज्जत अली ने विभीषिका में शहीद देशवासियों को नमन किया। इस दौरान डा.सरिता चौधरी, चित्रकला विभागाध्यक्ष डा.रेशमा जैदी, कसीम अशरफ, डा.तशकील हैदर, उजमा सैफी, डा.फरहा सिद्दीकी, डा.रूचि अग्रवाल, रूमाना आबिदी, ...