रुद्रपुर, अगस्त 13 -- रुद्रपुर, संवाददाता। विभाजन विभीषिका की पूर्व संध्या पर उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर शहीद पूर्वजों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। बीती शाम महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शहीद भगत सिंह चौक पर एकत्रित हुए, जहां से कैंडल मार्च मुख्य बाजार होते हुए महाराजा रणजीत सिंह पार्क तक पहुंचा। यहां दीपदान कर विभाजन में शहीद हुए पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए अरदास की गई। प्रदेश अध्यक्ष चुघ ने कहा कि 14 अगस्त 1947 का दिन इतिहास का सबसे पीड़ादायक अध्याय है, जब विभाजन के दौरान लाखों लोगों ने धर्म और अस्मिता की रक्षा में प्राणों की आहुति दी। पाकिस्तान से विस्थापित होकर लोगों को अपना घर-बार, जमीन और सब कुछ छोड़ भारत आना पड़ा। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को इस बलिद...