मुजफ्फर नगर, अगस्त 15 -- गांधी वाटिका गांधी कालोनी में विभाजन विभिषिका संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा सुखवेन्द्र सोम रहे। इन सभी ने विभिषिका का दंश झेलने वाले पीड़ितों को सम्मानित किया। गुरुवार को गांधी कालोनी के गांधी वाटिका में आयोजित विभाजन विभिषिका संगोष्ठी कार्यक्रम में विभिषिका का दंश झेल चुके पीड़ित व पीड़ित परिवार के लोगों ने उस समय की अपनी आपबीती सुनाई। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सभी को माला, शॉल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद गांधी कालोनी के मुख्य मार्ग से मौन जुलूस निकाला गया। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल व कार्यक्रम संयोजक रक्षित नामदेव ने संयुक्त रूप से किया तथा अध्यक्...