लखनऊ, अगस्त 6 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता विभाजन विभीषिक स्मृति दिवस (14 अगस्त) को विभाजन के दौरान शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। मुख्य सचिव एसपी गोयल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि हर जिले में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाए। विस्थापितों के परिवारीजनों को आयोजन में आमंत्रित किया जाए और त्रासदी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखा जाए। मुख्य सचिव ने कहा है कि चूंकि बारिश होने की संभावना है, लिहाजा आयोजन किसी सभागार में किया जाए। विभाजन विभीषिका से संबंधित अभिलेखों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए, जिस वक्त की तस्वीरें, अखबारों की कतरनें, साहित्य, अभिलेख आदि को प्रदर्शित किया जाए। विभीषिका से प्रभावित परिवारों को प्रदर्शनी में आमंत्रित किया जाए। विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वव...