अयोध्या, अगस्त 15 -- अयोध्या, संवाददाता। विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस पर भारतीय जनता पार्टी ने सर्किट हाउस में संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद व प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 14 अगस्त को पूरे देश में विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को उस दर्दनाक इतिहास से अवगत कराया जा सके। कांग्रेस ने विभाजन के दौरान हुई त्रासदी के इतिहास को देश की जनता से छुपाए रखा। उन्होंने कहा कि विभाजन केवल भूगोल का बंटवारा नहीं था, यह करोड़ों लोगों के दिलों और घरों पर पड़ा गहरा घाव था। उस त्रासदी में लाखों निर्दोषों ने अपनी जान गंवाई और करोड़ों को अपने घर-आंगन छोड़ने पड़े। हमें यह दिन न केवल उन शहीदों की याद दिलाता है, बल्कि यह भी सिखाता है कि देश की एक...