लखनऊ, दिसम्बर 13 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता जन संस्कृति मंच का दसवां राज्य सम्मेलन शनिवार को चौक स्थित नेहरू युवा केंद्र में शुरू हुआ। दो दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन उद्घाटन सत्र को वरिष्ठ पत्रकार परांजय गुहा ठाकुरता और संस्कृति कर्मी शम्सुल इस्लाम ने अपने विचार रखे। सम्मेलन में आए अतिथियों और प्रतिनिधियों का स्वागत प्रो. रूपरेखा वर्मा ने किया। अध्यक्ष्ता प्रो अवधेश प्रधान की। सम्मेलन में विभाजन और दमन के मौजूदा राज के खिलाफ एकजुट सांस्कृतिक संघर्ष का संकल्प जाहिर किया गया। इप्टा के दीपक कबीर ने कहा कि हमें मिलकर एक साझी रणनीति पर विचार करना चाहिए। जलेस की समीना खातून ने कहा कि यह वक्त एक दूसरे का हाथ मजबूती से थाम कर चलने का है। प्रलेस के शकील सिद्दीकी ने कहा कि आज आशंकाएं हैं, खतरे हैं, पर जीत की आशा खत्म नहीं हुई है। साहित्यकार शिवमूर्...