संतकबीरनगर, अगस्त 15 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। 1947 का वह विभाजन, जिसने करोड़ों दिलों को जख्मी किया, आज भी स्मृतियों में ताजा है। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में यह दर्द फिर से शब्दों, तस्वीरों और मौन के माध्यम से अभिव्यक्त हुआ। विभाजन की विभीषिका को याद कर भाजपाई मर्माहत हुए। उनके जख्म आज भी हरे हो गए। भाजपा कार्यालय पर आयोजित प्रदर्शनी में बिछड़े परिवारों की तस्वीरें, शरणार्थी शिविरों के दृश्य और बलिदानियों के साहस की झलक देख हर आंखें नम हो गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम जियावन मौर्य ने कहा कि विभाजन सिर्फ सरहदों पर खिंची लकीर नहीं था, यह करोड़ों दिलों पर पड़ा गहरा घाव था। विशेष अतिथि अजय सिंह गौतम ने इतिहास से सीख लेते हुए एकता का संदेश दिया। संगोष्ठी के बाद का...