अलीगढ़, अगस्त 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भारत- पाकिस्तान के बंटवारे के 78 साल बीत चुके है लेकिन बंटवारे का दर्द आज भी लोगों की जेहन में ताजा है। अलीगढ़ में ऐसे तमाम परिवार थे जिन्होंने बंटवारे के समय तबाही का मंजर अपनी आंखों के सामने देखा था। देश आजाद हुआ तो समझों अनेकों भाईयों के रिश्ते आपस में टूट गए थे और पूरा नरसंहार उनकी आंखों के सामने हुआ था। आजादी के दृश्य को याद कर उनकी रूह आज भी कांप उठती है, क्योंकि जो दर्द उस समय लोगों को मिला था, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। हिन्दुस्तान ने ऐसे परिवार के सदस्यों से बातचीत कर उस दौर का मंजर जाना। 0-जब परिवार की आंखों के सामने ही दंगाइयो ने दादाजी की कर दी थी हत्या दुर्गावाड़ी निवासी सुरेश वढ़ेरा की आंखों में विभाजन की विभिषिका याद कर आंसू आ गए। उन्होंने कहा कि वो मंजर याद करके आज भी रूह कां...