वाराणसी, अगस्त 15 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। विभाजन विभीषिका दिवस पर गुरुवार को केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के उपक्रम 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अंतर्गत संवाद और स्मृति सभाओं का आयोजन हुआ। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र वाराणसी और सनबीम स्कूल भगवानपुर में 'विभाजन विभीषिका की वेदना में समाजसेवी और विभाजन पीड़िता नरिंदर सिंह नरूला और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तिलकराज कपूर विशिष्ट अतिथि थे। मुख्य वक्ता व्योमेश शुक्ल थे और अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रेरणा शर्मा ने की। तिलकराज कपूर और नरिंदर सिंह नरूला ने विभीषिका के संत्रास से जुड़ी अपनी व्यक्तिगत स्मृतियों को साझा किया। कहा कि विभाजन की त्रासदी हमें स्मृतियों में रखनी चाहिए। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के डॉ. अभिजीत दीक्षित ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। इसके ...