रांची, सितम्बर 5 -- रांची, वरीय संवाददाता। नाट्य संस्था एक्स्पोजर की ओर से शुक्रवार की शाम देश प्रिय क्लब सभागार में नाटक 'जिन लाहौर नइ देख्या, ओ जम्याइ नइ का मंचन कलाकारों ने किया। सुप्रसिद्ध नाटककार असगर वजाहत द्वारा रचित कालजयी नाटक का निर्देशन संजय लाल ने किया। यह नाटक 1947 के विभाजन की त्रासदी की पृष्ठभूमि पर आधारित थी, जिसमें कई मानवीय संवेदनाओं को उकेरा गया। कलाकारों के अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच सज्जा का दायित्व दीपांकर कर्मकार ने निभाया। प्रकाश और ध्वनि का संयोजन प्रदीप बोस तथा परिधान विन्यास का सफल संचालन सुनीता लाल द्वारा किया गया। संगीत संयोजन रथीन मुखर्जी ने किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी, पंकज सोनी, वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ केके बोस, आनंद प्रयदर्शी मौजूद थे। स्वस्तिका शर्मा, रतन दीप तिग्गा, रोशन प्रक...