लखनऊ, नवम्बर 11 -- राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का विरोध करने वालों को मंगलवार को आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने घेरा। उन्होंने बिना नाम लिए विपक्षी दलों पर करारा हमला किया और कहा कि घुसपैठिए व विभाजनकारी सोच वाले लोग ही वंदे मातरम का विरोध कर रहे हैं। ऐसे लोगों को देश में रहने का कोई अधिकार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम वह गीत है जो हमारे हृदय में वास करता है। यह गीत हमारी आत्मा है और मां भारती की साधना है। लाखों-करोड़ों युवा इसी गीत से प्रेरित होकर आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए आगे बढ़े। वर्ष 1937 में जिस तरह विभाजनकारी सोच वाले लोगों ने इस गीत से कुछ छंद हटाए। उन्होंने कहा कि मैं तो विरोध करने वालों को घुसपैठिया ही समझता हूं, जो बाहर से आए और यहां पर बस गए। यहां के संसाधनों पर अपना अधिकार समझा और अब राष्ट्रीय गी...